यह प्रत्येक भारतीय के लिए गौरवशाली , अभिमान व बेहद फक्र की बात है कि # लंदन की बुक ग्रेज इन में दुनियाँ भर के बेहतरीन महान वकीलों में डॉ.बाबासाहेब अम्बेडकर का भी नाम दर्ज किया गया ।। वह इस सूची में स्थान पाने वाले एक मात्र भारतीयं हैं ।। इसके साथ ही डॉ. अम्बेडकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लाॅयर (अधिवक्ता)भी घोषित किए गए ।।। पुरी दुनिया ने एक बार फिर बाबा साहब अम्बेडकर के ज्ञान और भारत की क्षमताओं का लौहा माना ।।।
