मकर संक्रांति पर हिन्दु धर्म में है विशेष महत्व
पर्वों की धरती भारत में मकर संक्रांति का विशेष महत्व है. हिन्दु धर्म में सदियों से मनाए जा रहे इस पर्व को दान-पुण्य और शुभ के आरंभ का प्रतीक माना गया है. आम भाषा में कहा जाता है कि दान देने से लोक और परलोक दोनों सुधर जाते हैं. वहीं धार्मिक मान्यताओं में कहा गया है कि मकर संक्रांति के दिन किया गया दान मनुष्य को सौ गुना ज्यादा पुण्य प्रदान करता है. ऐसे में यह दिन विशेष है.
हिंदु पंचांग और ज्योतिषियों के अनुसार हर साल ही 14 जनवरी को मकर संक्रांति का पर्व होता है