जैसा की आपको पता है अम्बेडकर रिसोर्सेज डाॅट काॅम का उद्देश्य अम्बेडकर जी से संबंधित विभिन्न सामग्री के बारे में जानकारी देना है। इसी लिए हमने विभिन्न माध्यमों को कवर करने के लिए विभिन्न टॉपिक कैटिगरी बना रखीं हैं मोबाइल मैटेरियल के अन्तर्गत हम मोबाइल सुलभ माध्यम पर उपलब्ध सामग्री को कवर करने की कोशिश कर रहे हैं।
YouTube वैसे तो फिल्म और विडियो कैटिगरी मे भी आता है पर भारत मे हम इसे मुख्यतः मोबाइल फोन पर सुलभ मानकर चलते हैं और यह चैनल विशेष के विषय-वस्तु और प्रस्तुतिकरण पर भी निर्भर करेगा कि किस चैनल को किस कैटिगरी के अन्तर्गत लिस्ट किया जाए और विवरण आदि लिखा जाए।
अम्बेडकरनामा यूट्यूब चैनल डाक्टर रतन लाल जी द्वारा अभी हाल ही मे शुरू किया प्रयास है। जैसा कि उनके सबसे पहले विडियो अपलोड को यूट्यूब तीन माह दिखा रहा है। यानि कि कोरोना लाॅकडाउन के समय उन्होंने यह चैनल स्टार्ट किया और आज एक अच्छा-खासा रिसोर्स बना डाला।
रतन जी आपका यह प्रयास प्रेरणादायक और सराहनीय है।
अम्बेडकरनामा चैनल के विडियोज़ संबोधन स्टाइल मे बनाये गये हैं जिसमें दर्शक को एक मित्र या फिर चर्चा का समकक्षी मानकर विचार-विमर्श की शैली शूट किया गया है।
ऐसा शायद प्री-प्रोडक्शन और पोस्ट -प्रोडक्शन की जटिलता और खर्चे, विचारों के प्रवाह मे रोड़ा न बन जाए ..की वज़ह से किया हो सकता है। अत: इन वीडियोज़ को आप पॉडकास्ट का चित्रित रूप कह सकते हैं।
पर कई बार सन्दर्भ को और सही से दर्शकों के मन मे प्रतिष्ठित करने के लिए व भावनात्मक तौर पर जोड़ने के लिए विजुअल्स और ग्राफिक्स का प्रयोग होता तो और सुन्दर रहता। आशा है भविष्य मे रतन जी इस ओर भी ध्यान देंगे।
हम अक्सर इंटरनैट पर अम्बेडकर जी से संबंधित नये-नये प्रयोगों व संसाधनों के बारे सर्च करते रहते हैं और रतन जी का यह प्रयास दिखाता है कि एक व्यक्ति चाहे तो बहुत कुछ कर सकता है और समाज के प्रति कुछ न कुछ योगदान दे सकता है। अम्बेडकरनामा यूट्यूब चैनल के बाद हमने रतन जी के बारे मे इंटरनैट से जानना शुरू किया।
ट्विटर पर उनकी बायोग्राफी के अनुसार: रतन लाल जी बिहार से हैं और खुद को एक अध्यापक, एक्टिविस्ट, लेखक और अम्बेडकराइट आंदोलन का बालक रूप में वर्णित करते हैं।
फिर ट्विटर रिप्लाइज स्कैन करके ही इनकी किताबों के बारे में पता चला। इनकी एक पुस्तक "और कितने रोहित" amazon पर उपलब्ध दिखाता पर इस समय आउट ऑफ स्टाॅक बोल रहा है।
आप चाहें तो नीचे दिए लिंक पर इस पुस्तक की उपलब्धता का स्टेटस चैक कर सकते हैं।
अंत मे हम रतन जी को इस प्रयास के लिए शुभकामनायें देते हैं।
साभार व सौजन्य: डाक्टर रतन लाल जी उनके यूट्यूब - ट्विटर प्रोफाइल, गूगल सर्च व अमेजाॅन।
Our attribution policy statement:
the images, videos or any text shared here is for appreciation purpose. we believe in fair attribution! incase you find anything not given due credit that means we were not able to find the source of that media. if you are owner of that particular piece or know the actual creator's name please, bring it to our notice we will ascribe it properly.